Invalid slider ID or alias.

बालोतरा-पचपदरा विधायक चौधरी ने पोकरण फलसुंड पेयजल परियोजना के स्टोरेज का किया अवलोकन।

 

वीरधरा न्यूज़। बालोतरा @ श्री अशरफ मारोठी बालोतरा।

बालोतरा। पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने बिलिया ग्राम में निर्माणाधीन पोकरण फलसुंड पेयजल परियोजना के स्टोरेज का किया अवलोकन। परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने को लेकर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश क्षेत्र में पेयजल समस्या में सुनिश्चित सुधार को लेकर विधायक चौधरी निरंतर प्रयासरत नजर आ रहे है।
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने आज पोकरण के बिलिया ग्राम में निर्माणाधीन परियोजना के स्टोरेज का किया अवलोकन, विधायक चौधरी ने परियोजना के बारे में प्रोजेक्ट अधीक्षण अभियंता लछाराम, अधिशाषी अभियंता चतराराम पंवार से विस्तृत वार्ता कर परियोजना की प्रगति के बारे में ली जानकारी। बालोतरा क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान को ध्यान में रखते हुए विधायक ने इस कार्य को अति शीघ्र अंतिम रूप देने का दिया निर्देश।
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने बताया कि यह स्टोरेज बनने के बाद बालोतरा फलसुंड परियोजना से सबंधित लगभग 550 गांवो की पेयजल समस्या का समाधान होगा आम जनता को भी राहत मिलेगी, चौधरी ने बताया कि लगभग 3 किलोमीटर में फैला स्टोरेज की गहराई को 20 फीट बनाया गया है। सबंधित गांवो के लिए स्टोरेज में एक माह का पानी का स्टोर हो सकता है।
विधायक चौधरी के साथ स्टोरेज अवलोकन के दौरान बालोतरा भाजपा जिला महामंत्री अमराराम सुदेशा, जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल ने कहा कि पचपदरा विधायक अरुण चौधरी बालोतरा क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर गंभीर है। पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने का कई बार प्रयास भी किया गया, अवैध कनेक्शनों को भी कटवाया गया परन्तु पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का समाधान इस स्टोरेज का कार्य पूर्ण होने के साथ ही स्थाई रूप से होने की संभावना है। सुदेश ने बताया कि स्टोरेज परियोजना का कार्य पूर्ण होने में दो माह का समय लग सकता है, यह कार्य पूर्ण होने के बाद निश्चित रूप से पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा और बालोतरा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रो को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के साथ क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने को लेकर हम सभी निरंतर प्रयासरत है।इस दौरान विधायक चौधरी के साथ गौतम माली आसोतरा, पेयजल परियोजना से सबंधित अधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!