वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री राजेंद्र मोगरा।
डुगला।लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल विकास अधिकारी मामराज मीणा एवम सीबीईओ जब्बार खान देशवाली के निर्देशन में ब्लॉक स्वीप टीम डूंगला द्वारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनकरेरी में स्वीप कार्यक्रम एवम ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की गतिविधि बताते हुए स्वीप सहप्रभारी रमेश लोहार ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवम् स्टाफ को लोकतंत्र में निर्भीक मतदान करने व मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई गई एवम आगामी लोकसभा चुनाव में अपने अपने नाना नानी, मम्मी पापा और दादा दादी के परिवारों को शत प्रतिशत मतदान करवाने का संकल्प लिया साथ ही ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गया तथा सहायक विकाश अधिकारी संजय वैष्णव द्वारा विद्यार्थियों को ईवीएम मशीन से वोट डालने एवम् एप के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर आयोजित मतदान सभा एवम् ईवीएम मशीन की प्रदर्शनी में सहायक विकास अधिकारी संजय वैष्णव, पंचायत प्रसार अधिकारी योगेश गुर्जर,ब्लॉक स्वीप टीम के जीतमल, राधाकिशन आचार्य,स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल, बीएलओ, विद्यालय स्टाफ,पंचायत शिक्षक उदयलाल, रोडीलाल, राजेश बोहरा,कुक कम हेल्पर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के साथ बालको ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया गया।