वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।नेहरू उद्यान में एकत्रित होकर रैली के रूप में सुबह 11:15 बजे शिवसेना जिला प्रमुख नारायण राम बिडियासर व गो-भक्त बालूराम सियोल के नेतृत्व में गौचर, अंगोर, तालाब,आड़, नदी, नाला, समपूर्ण कस्टोडियन भूमि व वक्फ बोर्ड के नाम पर किया जा रहा अतिक्रमण और सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला कलेक्टर नागौर के मार्फत राज्यपाल राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार व प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
नारायण राम बिडियासर ने बताया कि अगर गोचर,नाडी व तालाब नहीं बचे तो आने वाले समय में गौवंश, पानी और आमजन के साथ-साथ पर्यावरण पर भी गम्भीर परिणाम मिलेंगे। नागौर शहर व गांव में भू- माफियाओं द्वारा हजारों बीघा जमीन पर अतिक्रमण करके मालामाल हो रहे हैं व गरीब लोगों को प्रलोभन देकर महंगे दामों में इस जमीन को बेचा जा रहा है। जिला प्रशासन की नाक के नीचे गोचर, अंगोर, तालाब, नदी, नाला, कस्टोडियन भूमि, सरकारी भूमि और वक्फ बोर्ड के नाम पर अतिक्रमण किया जा रहा है। नागौर शहर के पटवारी, आरआई, तहसीलदार व नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करके भ्रष्टाचार के तहत पट्टे जारी किए जा रहे हैं। उन्हें तुरंत निरस्त करके सरकारी संपत्ति घोषित की जावे। समस्त भूमि का सीमांकन व पत्रगढी करवाकर अतिकर्मियों को बेदखल करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे ताकि आने वाले समय में कोई भी अतिकर्मी ऐसी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने से पहले सोचने पर मजबूर हो जाए। अगर 7 दिन में संबंधित पटवारी, आरआई, तहसीलदार व नगरपरिषद कार्मिकों को पाबन्द करके अतिक्रमण की गई जमीन का सीमांकन, पत्रगढी व सरकारी बोर्ड नहीं लगाया गया तो शिवसेना जिला इकाई नागौर द्वारा उग्र आंदोलन, धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन किया जाएगा। जो भी कर्मचारी इस कृत्य में लिप्त पाए जाएं उन पर भी तुरंत कार्यवाही की जाकर आमजन को राहत प्रदान करावें। इस दौरान राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना जिला प्रमुख कुलदीप बारोडिया, रोनी डिडेल, रतनदीप, बुधाराम, मनोज, अनिल, हनुमान, हरिराम, महेंद्र, सचिन, सुरेंद्र भाकल, छोटूराम, धीरज कोठारी, सुरेश अटल, देवेंद्र व गरीबराम आदि अनेक शिव सैनिक मौजूद रहे।