वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ द्वारा भाजपा की केंद्र में बैठी सरकार एवं एसबीआई बैंक के साठ-गाठ को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित एसबीआई बैंक के सामने चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध कर धरना प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह गाडन ने बताया कि इस धरने में राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में चुनावी चंदे को अवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगाने एवं सार्वजनिक करने के लिए न्यायालय ने आदेश दिया जिसकी एसबीआई बैंक ने अवमानना करते हुए अपनी मनमर्जी कर रहा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाकर लोकतंत्र पर कड़ा प्रहार किया है जो कतई बर्दाश्त नहीं है।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि एसबीआई बैंक एवं भाजपा सरकार पैसे का लेनदेन छुपा रही है एवं बड़ा घोटाला होने की पूरी संभावनाएं दिखाई दे रही है जिसको लेकर एसबीआई बैंक डरी हुई है और बैंक पर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार दबाव बना रही है कोर्ट के आदेश को भी बैंक नहीं मान रहा है जो सरासर अन्याय है एवं कोर्ट की अवमानना कर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार और एसबीआई बैंक की मिली भगत से राजनीतिक चंदे को सार्वजनिक नहीं करने पर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आई है सर्वोच्च न्यायालय ने एसबीआई बैंक को 6 मार्च 2024 से पहले राजनीतिक दलों के चंदे को सार्वजनिक करने एवं चुनाव आयोग को सौंपने के निर्देश दिए हैं जिससे एसबीआई बैंक की छवि भी खराब हो रही है तुरंत प्रभाव से बैंक को राजनीतिक दलों के हिसाब किताब चुनाव आयोग को सौंप देने चाहिए।
इस धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसबीआई बैंक के बाहर गैराबंदी की और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।