Invalid slider ID or alias.

कपासन- सेमलिया महादेव संगम पर श्रद्धालुओं का लगा तांता।

 

वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।

कपासन।उपखंड क्षेत्र के सेमलिया महादेव संगम तीर्थ स्थल पर मेला, आज शिव जी का विशेष दिन होने से मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई।
आज का दिन महत्वपूर्ण है आज भक्त पूजा अर्चना करते हैं और भांग चढ़ाई जाती हैं। भीड़ इतनी थी की मंदिर ट्रस्ट द्वारा अलग-अलग लाईन लगाकर भक्तों को महादेव के दर्शन करवाने पड़े।
श्रद्धालुओं द्वारा अभिषेक एवं माला प्रसाद चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूर्ण की। आसपास के ग्रामीणों द्वारा मेले में जमकर खरीदारी कर रहे हैं बच्चों बच्ची झुला चकरी का आनंद ले रहे हैं महाशिवरात्रि उपलक्ष्य में शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। सेमलिया महादेव संगम मंदिर परिसर में चारों ओर लाइट डेकोरेशन की विधुत सजावट की गई, मंदिर ट्रस्ट द्वारा पयेजल की व्यवस्था की गई है बाहर से जो लोग मेले में दुकानें ले कर आए उनको कोई असुविधा ना हो इसका भी पूर्ण ध्यान रखा गया है। ट्रस्ट की ओर से
शुक्रवार शाम को विशाल भजन संध्या में जाने माने कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। आज जगह जगह देवालयों में काफी भीड़ रही।

Don`t copy text!