Invalid slider ID or alias.

द इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड-2024’ से सम्मानित होंगे मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के लिए यह बहुत हर्ष की बात है कि मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन और प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. अशोक कुमार गदिया को ’द इंटरनेशनल आइकॉनिक अवॉर्ड-2024’ के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार द इंटरनेशनल अवॉर्ड्स फोरम (टीआईएएफ-यूएसए) नामक संस्था द्वारा नई दिल्ली में 10 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह में दिया जाएगा। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।
टीआईएएफ-यूएसए द्वारा यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने जीवन में संबंधित क्षेत्र में सफलतापूर्वक उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
जानकारी के मुताबिक मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया देश के 29 राज्यों में जम्मू-कश्मीर जैसे अशांत क्षेत्रों के युवाओं से लेकर लगभग 24 देशों के स्टूडेंट्स में शिक्षा की अलख जगाए हुए है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी से अभी तक जम्मू-कश्मीर का लगभग 3000 युवा पढ़ाई पूरी कर चुका है और वर्तमान में 700 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे है। डॉ. अशोक कुमार गदिया द्वारा गरीब, वंचित और आर्थिक रुप से पिछड़े स्टूडेंट्स को निःशुल्क शिक्षा तक मुहैया कराने का कार्य भी तेजी से किया जाता है ताकि प्रत्येक युवा शिक्षित होकर राष्ट्र की प्रगति में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।

Don`t copy text!