Invalid slider ID or alias.

करौली-द्वादश ज्योर्तिलिंगम ऐतिहासिक मेले का उपखंड अधिकारी ने फीता काट कर किया शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


हिन्डौन सिटी। यहां बयाना रोड़ स्थित महाराजा सूरजमल स्टेडियम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वादश ज्योतिर्लिंगम चार दिवसीय मेले का उपखंड अधिकारी हेमराज गुर्जर द्वारा फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी हरलाल, यातायात निरीक्षक रामनिवास, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लज्जा रानी मौजूद रहें।

ब्रह्मकुमारी बहन हेतल दीदी ने बताया कि मेला 7 मार्च से 10 मार्च तक चलेगा। मेले में हजारों कि संख्या में पहुंचेंगे भक्त गण।

महाशिवरात्रि पर ब्रह्मकुमारी ज्ञान रत्न भवन हिन्डौन सिटी द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंगम मेले में 30 फिट ऊंचे विशाल शिवलिंग के दर्शन, बच्चों के लिए बौद्धिक एवं रचनात्मक गेम्स, शांति अनुभूति कक्षा, बैकुंठ का संजीव मॉडल और सनातन संस्कृति के दर्शन आमजन के लिए करवायें जा रहें हैं।

Don`t copy text!