Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-ईनोवा कार में 219 किलो अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त, एक गिरफ्तार, एक नामजद।

 

वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा @ श्री मनोज सोनी।

चित्तौड़गढ़। जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक इनोवा कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 219 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी परबत सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर के निर्देश पर गुरुवार को थाने के देवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक, हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि रणजीत, अमित, हेमन्त, विजय, रामकेश व राकेश द्वारा नीमच- चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौराने पुलिस ने एक ईनोवा कार को रूकवाने का प्रयास किया तो ईनोवा कार चालक कार को वापस घुमाकर भागने लगा जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार चालक एंव चालक के साथी कार की फाटके खोल कर भागे। जिनका पीछा किया तो कार चालक अन्धेरा का फायदा उठा कर भाग गया। कार चालक का साथी आरोपी सावा की ढाणी थाना शुम्भुपुरा निवासी गोविन्द रायका उर्फ सुन्दर पुत्र नानुराम रायका को पुलिस ने दबोच लिया। फरार आरोपी सावा का ढाणी थाना शम्भुपुरा निवासी भैरूलाल पुत्र रामलाल रायका को नामजद कर लिया गया हैं।
पुलिस ने ईनोवा कार की तलाशी में 9 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 219 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर घटना में प्रयुक्त ईनोवा कार को भी जब्त की। मामले में आरोपी गोविन्द रायका उर्फ सुन्दर को गिरफ्तार कर कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।

Don`t copy text!