वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल विकारी अधिकारी विशाल सीपा के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण में लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर संगोष्ठी का आयोजन एवं मतदाता जागरुकता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में हुआ।जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉक्टर हीरालाल लुहार उप प्रधानाचार्य ने वोटर हेल्प लाईन एप्प की जानकारी देते हुएं कहा कि जो भी व्यक्ति 1 जनवरी 2024 को 18वर्ष का हो चुका है वे अपना नाम मतदाता सूची में बीएलओ से सम्पर्क नाम जुड़ा सकते हैं,साथ ही आने वाले चुनाव में हम अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें।पीईईओ रवीन्द्र सिंह सिसोदिया ने मौजूद कार्मिकों एवं ईएलसी सदस्यों तथा विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। स्वीप संगोष्ठी में व्याख्याता श्याम सुंदर झंवर योगेश कुमार कडे़ला वरिष्ठ सहायक हरिकिशन अहीर कनिष्ठ सहायक राजू लाल मीणा वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल सत्तार ॠचा नायक मोतीलाल मीणा शारीरिक शिक्षक लोकेश भट्ट अध्यापक रामेश्वर लाल यादव मोहसिन खान लोकेंद्र सिंह कम्प्यूटर अनुदेशक नवनीत गहलोत विद्यालय सहायक लक्ष्मणदान चारण रेखा चारण सागर चारण छात्राध्यापिका रानु कुमावत सहित शिक्षार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डीएलएमटी डॉक्टर हीरालाल लुहार ने किया।