वीरधरा न्यूज़। दिल्ली@ एजेंसी।
दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 मार्च को न सिर्फ श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, बल्कि कश्मीर के विकास की एक नयी तस्वीर का खाका खींचते हुए विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इससे पूर्व सात नवंबर, 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर में एक जनसभा के दौरान 80 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया था। वहीं से कश्मीर (Kashmir News) के आधारभूत ढांचे और विकास योजनाओं के नए युग की शुरुआत हुई थी। इनमें से कई योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कुछ अंतिम चरण में है। आठ वर्ष बाद वह दूसरी बार और पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली बार घाटी में कश्मीरियों को संबोधित करेंगे।