Invalid slider ID or alias.

जयपुर-पीएम मोदी होली से पहले प्रदेशवासियों को देंगे ये तोहफा, मिलेगी कई बड़ी सौगात।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री अक्षय लालवानी।

जयपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान को 12 मार्च को रेलवे की कई सौगात देंगे। इसमें रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य, दोहरीकरण, आरयूबी-आरओबी शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे और देशभर में एक साथ कई रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे। वहीं प्रदेश में चित्तौडग़ढ़़, मांडलगढ़, अनूपगढ़ और मंडावर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास और कुचामन से फुलेरा रेलमार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण करेेंगे। साथ ही डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के कुछ स्टेशन व आरयूबी-आरओबी का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
इसी प्रकार जोधपुर में कोचिंग डिपो-वर्कशॉप, जैसलमेर में कोच केयर कॉम्प्लेक्स कार्य का लोकार्पण करेंगे। इनके अलावा अजमेर से वाया जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट के बीच संचालित होने वाली वंदेभारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर चंडीगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस ट्रेन के रूट का चंडीगढ़ तक विस्तार कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन स्थानों पर लोकार्पण और शिलान्यास किए जा रहे हैं वहां कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Don`t copy text!