वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को राजकीय चिकित्सालय, निंबाहेड़ा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु आवश्यक सुविधाओं आदि का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में आए मरीजों से भी बातचीत की और उपलब्ध व्यवस्थाओं को लेकर फिडबेक लिया। जिला कलक्टर ने विभिन्न वार्डो, लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, लेबोरेट्री आदि का निरीक्षण भी किया तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, शिशुओं का समय पर टीकाकरण करने, अस्पताल में ही जांचे करवाने, स्टॉफ को निर्धारित पोशाक में रहने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को चिकित्सालय में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि उन्हें इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली सीएमएचओ डॉक्टर ताराचंद गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों के बैठक ली
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने निंबाहेड़ा पंचायत समिति सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और योजनाओं – कार्यों की प्रभावी क्रियान्विति एवं उनकी प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विभागवार योजनाओं की प्रगति जानी और समयबद्ध रूप से कार्य निष्पादन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित है।