वीरधरा न्यूज़।पहुँना@ श्री आजाद मंसूरी।
पहुना।आम मेवाड भील समाज शबरी आश्रम मंदिर विकास समिती मातृकुंडिया के समस्त पदाधिकारीयो व समाजजनो की बैठक महाशिव रात्रि पर्व पर मातृकुंडियां मे आयोजित होगी।
मंदिर विकास समिती के अध्यक्ष लालुराम भील ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिव रात्रि महोत्सव व मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्ष गांठ हर्षोल्लास से मनाई जायेगी इस अवसर पर मंदिर पर ध्वजा चढाई जायेगी व दोपहर 12 से 3 बजे तक बैठक एंव पश्चात महाप्रसादी व रात्रि मे भजन सत्संग आदि कार्यक्रम होगें कार्यक्रम मे समाजजनो पदाधिकारीयो व युवाओ आदि से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।