वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।
मकराना। प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी की बोर्ड मीटिंग एक्यू कुरैशी की अध्यक्षता में सनराइज स्कूल में आयोजित हुई। सचिव बाबूलाल बिश्नोई द्वारा गत मीटिंग की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई। कोषाध्यक्ष मोहम्मद सईद सिसोदिया द्वारा अब तक प्राप्त सदस्यता शुल्क तथा शपथ समारोह में हुए खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि भले ही राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के (विद्यालयों के निरीक्षण वाले) आदेश पर रोक लगा दी गई है, मगर फिर भी हमें अपने रिकॉर्ड्स अपडेट रखने चाहिए। संरक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बोर्ड परीक्षाओं को मध्यनजर रखते हुए जनरल मीटिंग अप्रैल माह में होली एवम् ईद स्नेह मिलन के साथ आयोजित करनी चाहिए। संरक्षक अब्दुल रहमान रांदड़ ने पांचवीं बोर्ड से सम्बन्धित प्रक्रियों की पालना शिक्षा विभाग के आदेशानुसार करने की बात रखी। उपाध्यक्ष भंवरलाल खिलेरी ने आरटीई के तहत पाठ्य पुस्तकों हेतु मिलने वाली राशि को बढ़ाने तथा गैर सरकारी विद्यालयों की भाँति सरकारी विद्यालयों में प्रवेश हेतु टीसी अनिवार्य किए जाने आदि के लिए ज्ञापन देकर सरकार से मांग करने की बात कही। सह सचिव मोहम्मद सलाम ने प्रस्ताव रखा कि मार्च माह में आरटीई के तहत होने वाले प्रवेश की विज्ञप्ति प्रकाशित करवाने हेतु जिन साथियों ने अभी तक बकाया शुल्क जमा नहीं करवाया है, उनसे शीघ्र जमा करवाने के लिए आग्रह करना चाहिए।
इस दौरान अब्दुल कय्यूम रंगरेज, महावीर प्रसाद शर्मा, मोहम्मद अकरम, अब्दुल मुनाफ सहित अन्य उपस्थित रहे।