वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
घटियावली में कई समय से पीने के पानी की समस्या आ रही जिसे लेकर सरपँच यशोदा देवी कुमावत ओर पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत ने ज्ञापन सौंप समस्या के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत घटियावली में लगभग विगत एक माह से रेगर बस्ती, कुमावत मोहल्ला, सोमाणी मोहल्ला में पीएचडी योजना के तहत संचालित ट्युबवेल में पानी सुख जाने से नल सप्लाई बन्द हो जाने से उक्त मोहल्ले के निवासियों को पीने के पानी के लिए बडी समस्या का सामना करना पड रहा है ओर काफी दूरी से पानी लाना पड रहा है। घटियावली का खेडा भील मोहल्ला एवं गाडिया लौहार बस्ती में हेण्डपस्प का पानी सुख जाने से पीने के पानी की काफी समस्या हो रही है। उक्त पेयजल की समस्या के बारे में पीएचडी के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजुद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं और लोगों को पीने के पानी की काफी परेशानी हो रही है। घटियावली की नई आबादी में भी नल व्यवस्था बन्द हो जाने से नई आबादी में भी पीने के पानी की समस्या हो रही है। इसलिये ग्राम पंचायत घटियावली के विभिन्न मोहल्लों में हो रही पीने के पानी की समस्या का उचित समाधान करवाया जावे।
ज्ञापन सौंप निवेदन किया कि उक्त समस्या का अतिशीघ्र उचित समाधान किए जाने का आदेश प्रदान करावे ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पडे।