Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-अष्टधातु की 21 फिट लंबी गदा का शहर मे जगह जगह किया स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।कंचन सेवा संस्थान हनुमत धाम की अष्टधातु की 21 फिट लंबी गदा पूरे देश में भ्रमण कर रहीं हैं, जिसका चित्तौड़गढ़ में भ्रमण रहा जिसमें मां भारती सेवा संस्थान से विजय कुमार, नारायण शर्मा, योगेंद्र सिंह, मनोज वशिष्ठ,मनोज साहू, सुनील डग, शंकर माली, बबलेश शर्मा, अजय भारद्वाज, रवींद्र सिंह, अशोक चौहान, अशोक भोई,खर्देश्वर महादेव से देवराज साहू व समस्त मंडल,पहलवान कमलेश गुर्जर संचालक बालाजी व्यायामशाला गांधीनगर,चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर से अध्यक्ष एस के मोड़, नरेद्र टांक व समस्त मंडल, क्षेत्रीय पार्षद दीपक शर्मा, बालाजी व्यायामशाला हाउसिंग बोर्ड संचालक मनीष दाधीच, संजय मोड़, मिट्ठूलाल टांक, चित्तौड़ी आठम महोत्सव समिति से मुकेश नाहटा व समस्त समिति, शिवसेना से समाजसेवी गोपाल वेद व समस्त सनातनी बंधु, मधुवन हाथीकुंड से संगीता ओझा व समस्त माताएं बहनें, भोईखेडा से पार्षद बालकिशन भोई, सीताराम माली, प्रतापनगर लक्ष्मीनाथ मंदिर से समस्त समिति, वरिष्ठ नागरिक मंच से राधेश्याम आमेरिया व समस्त गणमान्य नागरिक, डगला खेड़ा चौराहा से समस्त सनातानी बन्धु, मीरानगर पंचमुखी बालाजी से चुन्नी लाल मेनारिया डाल चंद मेनारिया, दिनेश चंद, पुरोहित त्रिलोक चंद, मेनारिया रामनरेश दाढ़, अनोखा हनुमान मंदिर से सुरेंद्र सिंह, बद्री लाल, लक्ष्मीनारायण मंदिर से पंडित नितिन व समस्त समिति हजारेश्वर महादेव से सम्माननीय संत गुरुजी चंद्रभारती महाराज व उन सभी सनातनीयो का आत्मीय आभार जिन्होंने समय निकालकर गदा यात्रा का भव्य स्वागत किया।

Don`t copy text!