वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी और अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के बीच एक एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू के माध्यम से अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस मेवाड़ यूूनिवर्सिटी में स्थापित किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य औद्योगिक-शैक्षणिक संबंधों को आगे बढ़ाने, कुशल और अकुशल श्रमिकों, ठेकेदारों और बिल्डरों के लाभ के लिए कौशल विकास कार्यक्रम, निर्माण उद्योग के अनुसंधान और विकास में नवीनतम विकास प्रदान करने के लिए सेमिनार, कार्यशाला, सम्मेलन और प्रशिक्षण कार्यक्रम, सिविल विभाग के छात्रों को वैश्विक औद्योगिक रुझानों से परिचित कराने के लिए उद्योग पेशेवर, मानव संसाधन, औद्योगिक दौरे, अतिथि व्याख्यान, आरएमसी, बेरी इमेजिंग कंक्रीट, नई निर्माण सामग्री, साहित्य आदि का लाभ मिलेगा। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड रीजनल हेड टेक्निकल सर्विसेज गिरीश भारद्वाज तथा मेवाड़ यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग विभाग के उप-प्रमुख शशिवेंद्र दुलावत के द्वारा यह एमओयू रीजनल हेड ऑफिस जयपुर में किया। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने सिविल इंजीनियरिंग विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह एमओयू शिक्षा जगत को सीमेंट उद्योग से जोड़ने के साथ-साथ छात्रों को सीमेंट उत्पादों के बारे में वर्तमान उद्योग ज्ञान और उद्योग के बारे में उभरती तकनीक देने में मदद करेगा।
कुलपति प्रो. डॉ.आलोक मिश्रा ने कहा कि यह समझौता विद्यार्थियों, फैकल्टी और उद्योग जगत से जुड़े लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा और सिविल इंजीनियरिंग विभाग को बधाई दी। डीन इंजीनियरिंग डॉ. आर. राजासामी, टीएसएच अल्ट्राटेक सीमेंट शरद सुराणा, मेंबर बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट अर्पित माहेश्वरी, डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हरीश गुरनानी, टेरिटरी मैनेजर अल्ट्राटेक सीमेंट गौरव सिंह राजोरा, डिप्टी डीन इंजीनियरिंग प्रो.कपिल नाहर और एचओडी सिविल इंजीनियरिंग डॉ. एसार अहमद आदि का विशेष सहयोग रहा एवं शुभकामनाएं दी।