Invalid slider ID or alias.

अजवाईन की चुरी के आड़ में लाल चंदन की तस्करी ट्रक से करीब 75 लाख रूपये की अवैध लाल चन्दन की जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ थाना पुलिस ने रविवार को हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक आईशर ट्रक में अजवाईन की चुरी के आड़ में अवैध लाल चंदन का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 1330 किलोग्राम अवैध लाल चंदन की लकड़ी जब्त की हैं। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों पर निगरानी, रोकथाम व धरपकड़ के तहत रविवार को एएसपी बुगलाल मीना, डीएसपी चित्तौड़गढ़ कर्ण सिंह के निर्देशन व थानाधिकारी सदर चित्तौडगढ़ गजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में थाने के हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. सुरेन्द्र पाल, हेमव्रत सिंह, भजन लाल, बलवंत सिंह व मनोहर सिंह द्वारा हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान कोटा की तरफ से एक आईशर ट्रक को दो व्यक्ति लेकर आये जो पुलिस नाकाबन्दी को तोड़कर भागने की कोशिश करने लगे, जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी बेरियर लगाकर ट्रक को रोककर ट्रक में भरे सामान के बारे में पुछताछ की गई तो ट्रक चालक व खलासी ने ट्रक में अजवाईन की चुरी भरी होना बताया। किन्तु उक्त ट्रक ड्राईवर व खलासी की बोली व गतिविधी अत्यन्त ही संदिग्ध होने के कारण ट्रक को चैक की गई तो ट्रक के अन्दर लाल चन्दन की 1330 किलोग्राम अवैध लकड़ी मिली। जिसे जब्त कर उक्त ट्रक चालक मध्यप्रदेश के मोहन नगर कामर्स कोलेज के सामने रतलाम हाल धुन्चलका थाना दलोदा जिला मन्दसौर निवासी 32 वर्षीय सुल्तान पठान पुत्र बाबु खां व खलासी धुन्चलका थाना दलोदा जिला मन्दसौर निवासी 25 वर्षीय रहमान खान पुत्र रूस्तम खान को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त ट्रक को जब्त की। आरोपियों के कब्जे से जब्त शुदा अवैध चंन्दन की लडकी की खरीद फरोक्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।

Don`t copy text!