वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री राजेंद्र मोगरा।
डूगला। डूंगला ब्लॉक में 1 मार्च 2024 युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान नेहरू युवा केंद्र संगठन चित्तौड़गढ़ के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़वाई एवं भटोली बागरिया रा.उ.मा. वि. परिसर में किया गया। इसमें वॉलीबॉल, 200 मीटर दौड़, कबड्डी एवं रस्सकस्सी खेल का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेविका श्वेता सामर एवम गायत्री शर्मा नेतृत्व में हुआ
बड़वाई सरपंच शंकर लाल मेघवाल, उप सरपंच केसर सिंह मीणा पक्षी विहार के अध्यक्ष पुखराज त्रिवेदी वार्ड पंच मदन गायरी पूर्व सरपंच हरि सिंह तथा भटौली बागरिया व्याख्याता बुद्धि प्रकाश मीणा, निर्मल कुमार शर्मा, लक्ष्मण पंचोली, श्रवण सिंह भाटी, हजारीलाल, निर्मल कुमार शर्मा, सुंदर जाट एव डुंगला पंचायत से जीतमल जाट एवं रमेश लोहार के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
सरपंच शंकर लाल मेघवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य में आपसी समझ को बढ़ावा देते हैं कि खेल को खेल के भावना से खेलते हुए साथ ही खेल को न सिर्फ शारीरिक विशेषता के लिए आवश्यक है उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसके माध्यम से खिलाड़ी न सिर्फ अपना बल्कि वह पूरे देश का नाम रोशन करता है उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो खिलाड़ि प्रतियोगिता में विजय नहीं हुए हैं उन्हें निराश नहीं होने की आवश्यकता नहीं है स्वयंसेवी श्वेता सामर ने सभी खेल के बारे में बताते हुए कहा कि आज संपन्न होने वाली प्रतियोगिता में निम्न प्रकार से है जिसमें युवक वर्ग में वॉलीबॉल, रस्साकसी, बालिका वर्ग में कबड्डी 200 मीटर रेस दौड़ आदि कार्यक्रम के बारे में अतिथियों को अवगत कराया प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें वॉलीबॉल की टीम केसरिया मंडल बड़वाई विजय रही एवं रस्साकसी में मदर टेरेसा मंडल बड़वाई विजेता ।
कबड्डी में महिला वर्ग भटोली बागरियां विजेता रहे।
200 मीटर दौड़ में दुर्गा प्रथम द्वितीय ममता एवं तृतीय पूजा रही।
कार्यक्रम केअंत में अतिथियों से सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गायत्री शर्मा एवम मदर टेरेसा मंडल सदस्य मनीषा, शारीरिक शिक्षक उकार लाल जाट उपस्थिति रहे।