Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रशिक्षण का निरीक्षण किया प्रशिक्षणार्थियों की सक्रिय भागीदारी उत्साहजन: डीएम रंजन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।

चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव को लेकर सेंटपॉल स्कूल में चल रहे पाँच दिवसीय मतदान अधिकारियों के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक चुनाव प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से व्यक्तिशः बात कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में महिलाओं की भागीदारी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान कार्मिकों की उपस्थिति उत्साहजनक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी की सामूहिक भागीदारी से हम जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष और भय रहित चुनाव प्रक्रिया को संपादित करेंगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने केन्द्रीकृत कक्ष से मतदान अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का गहनता से अध्ययन कर शंकाओं का समाधान चुनाव प्रशिक्षण में आवश्यक रूप से करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश शर्मा, दक्ष प्रशिक्षक डॉ. कनक मल जैन, ओम पालीवाल सहित कक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी से संचालित मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्य 1 मार्च तक चलेगा।

Don`t copy text!