Invalid slider ID or alias.

कपासन-बारहवी के विद्यार्थियों को गुरुओं ने आशीर्वाद देकर किया विदा, दिल में मीठी यादें सुनहरे भविष्य की उम्मीदें।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को गुड़ धानिया से मुंह मीठा करवाकर विदाई दी गई।
मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई के दौरान सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद विदाई कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
प्रधानाचार्य संजय बडाला ने बताया कि सभी बच्चों को अनुशासन कठिन परिश्रम करके परीक्षा में सम्मिलित होकर सर्वश्रेष्ठ अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करना है इसी क्रम में बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई शिक्षक नेता देशबंधु ने कहा कि आपको नित्य आत्म विश्वास के साथ समय पर कार्य करते हुए समय का सदुपयोग करना चाहिए और परीक्षा के तनाव को दूर कर सही निर्णय लेने में सक्षम होकर शिक्षा और दैनिक जीवन में आगे बढ़ना चाहिए कक्षा ग्यारहवीं के बालक बालिकाओं ने कक्षा 12वीं के सभी बच्चों को गुलाल कुमकुम से तिलक गुड धनिया से मीठा मुंह करवाकर हर्षो उल्लास के साथ विदाई दी गई।
विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा 5 कक्षा 8 कक्षा 10 कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं को पेन दिए गए, विदाई लेने वाले बच्चों ने महा पुरुषों की तस्वीर कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को स्टेशनरी सामग्री भी वितरित की।
इस दौरान प्रधानाचार्य संजय बडाला एस एम सी अध्यक्ष मुस्ताक मोहम्मद अम्बेडकर प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु शमसुद्दीन मंसूरी उदयलाल सालवी देवीलाल जाट फतह लाल यादव लहरी लाल जाट कालू सिंह राजपूत राजेश कुमार सालवी लाड कुंवर लीला खटीक सुनील कुमार अटू जोली कुमारी चौधरी काजल श्रीमाली रक्षा वर्मा समस्त विद्यालय परिवार बालक बालिकाए उपस्थित रहे।

Don`t copy text!