Invalid slider ID or alias.

गंगरार-20 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा, सहित 3 अभियुक्त गिरफतार, 1 बाल अपचारी डिटेन।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।सुधीर जोशी पुलिस अधीक्षक जिला चितौड़गढ़ के द्वारा अवैध कार्या के धरपकड हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26 फ़रवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बुगलाल के निर्देशन एवं श्रवणदास संत वृताधिकारी वृत गंगरार के निकट सुपरविजन में इंचार्ज गंगरार थाना श्यामलाल प्रजापत उनि मय जाप्ता कमलेश कानि, भरत कानि, नानूराम कानि, फूलचंद कानि एवं महिला कानि कमलेश मय जीप चालक भैरूलाल के गश्त गंगरार कस्बा स्टेशन गंगरार करते हुए लालास से नीमडीखेडा रास्ते से लालास का जंगलाल की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंच नाकाबंदी शुरू की।
दौराने नाकाबंदी लालास की तरफ से एक नीले रंग की कार तेजगति से आती हुई नजर आई जिसे बावर्दी उक्त वाहन को रोकने का ईषारा किया परंतु उक्त कार के चालक द्वारा वाहन को वापस घूमकर लालास का जंगलात की तरफ भागने का प्रयास किया जिसे मन आईसी थाना मय जाप्ता एवं जीप सरकारी से पीछा कर रोका। जिस पर उक्त बलेनो कार की ड्राईवर सीट पर एक जवान उम्र का व्यक्ति खलासी सीट पर एक किशोर उम्र का लडका तथा पीछे की तरफ सीट पर दो महिलाएं बैठी मिली जो पुलिस जाप्ता एवं जीप को देखकर जल्दी से वाहन की फाटक खोलकर निकल भागने लगी जिसे मन आईसी थाना एवं हमराही जाप्ता द्वारा सख्ती से यथा स्थिति बैठे रहने का निर्देश दिया गया। जिनको नाम पता पूछते हुऐ पुलिस को देखकर भागने का कारण बाबत पूछने पर घबरा कर पसीने-पसीने हो गए एवं पुछने पर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुरूशरण सिंह पिता जगजीतसिंह उम्र 30 साल जाति जाट सिख निवासी गुरूसर पुलिस थाना गिधरवा जिला श्रीमुक्तसर साहिब पंजाब खलासी सीट पर बैठे किषोर ने अपना नाम हरमनसिंह पिता तीरथिंसंह जाति मरवी सिख उम्र 16 साल निवासी गोविंदपुरा पुलिस थाना भटिंडा केंट जिला भटिंडा पंजाब तथा कार की पिछली सीटो पर बैठी महिलाओ ने अपना नाम छिंदरपाल कौर पत्नि तीरथसिंह जाति मरवी सिख उम्र 32 साल निवासी गोविंदपुरा पुलिस थाना भटिंडा केंट जिला भटिंडा पंजाब तथा जनको पत्नि गुरदत्तासिंह उम्र 45 साल जाति मजबी सिख निवासी गोविंदपुरा पुलिस थाना भटिंडा केंट जिला भटिंडा पंजाब होना बताया। बलेनो कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी में सफेद रंग का एक प्लास्टिक का कट्टा एवं एक सफेद प्लास्टिक का कट्टेनुमा थैला भरे में बारीक पीसा हुआ अफीम डोडा चूरा भरा पाया गया। जिनका वनज किया गया तो कुल 20 किलो 700 ग्राम डोडा चूरा होना पाया गया। अभियुक्त 01. गुरूषरणसिंह 02. छिंदरपाल 03. जनको को गिरफतार किया गया। तथा एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया। प्रकरण संख्या 43/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस मे दर्ज कर अनुसंधान श्यामराज पुनि थानाधिकारी राशमी के जिम्मे किया गया।

Don`t copy text!