वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है बस आवश्यकता है उन प्रतिभाओं को तराशकर निखारने की। खेल हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये बेहद आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेल को बढ़ावा देने के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। आज देश में विश्व स्तर के खेल मैदानो का निर्माण किया जा रहा है तथा खिलाड़ियो को प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभिभावक भी आज अपने बच्चो को शिक्षा के साथ खेल में भी आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करते है। विधायक चंद्रभानसिह आक्या ग्राम गणेशपुरा में राम रहीम क्रिकेट चेम्पियनशीप 2024 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे।
क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक जानु राजस्थानी व शकील अली ने बताया की 18 फरवरी से आरम्भ क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमो ने शामिल होकर अपने खेल कौशल का परिचय दिया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता के दौरान कोटा से आये मनीष शर्मा ने कमेंटेटर व शाहरूख खान तथा रफीक खान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक आक्या ने विजेता टीमो व खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, कैलाश जाट, गिरीश दीक्षित, पूर्व सरपंच रतन सुथार, जगदीश पारीक, घनश्याम मीणा, सतीश शर्मा, सलमान, रोशन अली, कैलाश तोषनीवाल सहित बढ़ी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे।