निम्बाहेड़ा-टाँटरमाला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विदाई समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
वीरधरा न्यूज़ टाँटरमाला @ श्री जनक दास वैष्णव।
निम्बाहेड़ा।टाँटरमाला गाँव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को आठवी कक्षा के छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की तरफ से मंगल तिलक और उपरणा ओढा़कर विदाई दी गई जिसमें अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश मेनारिया ने की। मुख्य अतिथि पीईईओ गोपाल मुंदड़ा थे। विशिष्ट अतिथि रूपलाल मेनारिया, गोपाल मेनारिया, जमनालाल मेनारिया, रामचंद्र मेनारिया, पूर्व उपसरपंच गोपाल मेनारिया, गोवर्धन पाटीदार थे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों के बीच कार्यक्रम खूब जमा। गोपाल मूंदड़ा ने जीवन में शिक्षा का महत्व एवं शिक्षा विभाग की विभिन्न शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों एवं नवाचारों के बारे में बताया। इसी बीच विद्यालय से स्थानांतरित अध्यापिका मधुमति राठौर को विदाई दी गई, जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं और समस्त स्टाफ ने प्रतीक चिन्ह के रूप में विजय स्तंभ देकर विदाई दी। अध्यापिका मधुमति राठौर ने विद्यालय में एक गैस चूल्हा और 2100 रुपए की राशि भेंट की। कक्षा 8 के छात्र छात्रों को विदाई के साथ ज्योमेट्री बॉक्स और पेन उपहार स्वरूप दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी सुनीता कुमावत, नीतू मीणा, कविता कुमारी भट्ट, तुलसी बाई मीना ने करवाई। व्यवस्थाएं कुंभाराम भादू, कैलाश पिंपलवा, लेखराज ने की। मंच का संचालन कन्हैयालाल मेनारिया एवं ओम प्रकाश जाट ने किया। आभार प्रकट प्रधानाध्यापक गोविंद लाल भराड़िया ने किया।