वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमलपुरा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने हेल्थ वेलनेस सेंटर, डे केयर सेंटर, डिस्पेंसरी, पाथ लैब सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, स्टाफ को यूनिफॉर्म में रहने, परिसर में पेड़ पौधे लगाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।