Invalid slider ID or alias.

नागौर-उदय योजना के अंतर्गत बल्ब वितरण शिविर आयोजित।

वीरधरा न्यूज़। थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा।

 

थांवला। कस्बे के रातरना रोड पर स्थित अटल सेवा केंद्र मे आज भारत सरकार की उदय उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरैंस योजना के अंतर्गत बल्ब वितरण शिविर आयोजित किया गया। इस उदय योजना भारत की विद्युत वितरण करने वाली कम्पनियों के आर्थिक पुरुत्थान के लिये शुरू की गयी भारत सरकार की एक योजना है। यह 5 नवम्बर 2015 को आरम्भ हुई थी। जिसके तहत राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशो की घाटे में चल रही विधुत वितरण कंपनियों को घाटे से उबारने एवं उनकी वितीय स्थिति को सुद्रढ करने का कार्य किया जा रहा है। इसी योजना के कारण ही राजस्थान की विधुत वितरण कंपनियों के घाटे में काफी हद तक सुधार हुआ है।इन कंपनियों का घाटा 27.3 प्रतिशत से घटकर वर्तमान में 23.6 प्रतिशत हो गया है। इस शिविर मे 9 वोल्ट का LED बल्ब का चार्ज प्रति बल्ब 30 रूपये लिया जा रहा है। एक बिजली बिल पर आवश्यकता अनुसार पांच या दस बल्ब ले सकते है। बिजली उपभोक्ताओं ने आज लम्बी कतार मे लगकर इस योजना का लाभ लिया।

Don`t copy text!