Invalid slider ID or alias.

नागौर-विकसित भारत संकल्प यात्रा- शहरी अभियान द्वितीय चरण जिला कलक्टर ने किया शिविरों का निरीक्षण।

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के उद्देश्य से संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहरी अभियान के अन्तर्गत रविवार को शहर में महादेव उद्यान हनुमान बाग एवं बख्तासागर उद्यान में शिविर आयोजित किए गए।

 

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

 

जिला कलक्टर अरुण पुरोहित ने रविवार को दोनों शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने ने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण पत्र वितरित किए एवं अन्य को प्रेरित करने के लिए आह्वान भी किया।

निरीक्षण के दौरान पुरोहित ने आयुष्मान भारत कार्ड, आधार अपडेशन, पीएम उज्ज्वला योजना,पीएम आवास योजना शहरी,पीएम स्व निधि,पीएम विश्वकर्मा के स्टॉल को देखा और सेचुरेशन के लिए कार्यालय समय में पूर्ण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर बख्तासागर उद्यान में पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी,नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, कार्यवाहक आयुक्त हनुमान राम कापड़ी, कर्मचारीगण एवं बहुसंख्यक लाभार्थी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!