वीरधरा न्यूज। लालसोट @श्री महेश कुमार गुप्ता।
लालसोट।रामगढ़ पचवारा उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नापकावास में ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय संस्था प्रधान सत्रांत वाक पीठ संगोष्ठी शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।
जिसकी अध्यक्षता मुरारी लाल जांगिड़ सीबीईईओ रामगढ़ पचवारा ने की।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि लाल सिंह व गोपेन्द्र सिंह कुशलपुरा रहे। विशिष्ट अतिथि गौरव अग्निहोत्री व पवन कुमार शर्मा बिचपुरी रहे।
संगोष्ठी में मुरारी लाल जांगिड़ सीबीईओ रामगढ़ पचवारा द्वारा शैक्षिक उन्नयन पर विचार प्रकट करते हुवे शैक्षिक सुधार के अनुभव साझा किए।
प्रथम दिवस में दो सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमे ललित कुमार बैरवा लेखा संधारण एवं अभिलेख संधारण, पूरण बैरवा बोर्ड परीक्षा परिणाम व अवकाश प्रकरण, प्रदीप कुमार शर्मा शाला दर्पण पर अपने विचार प्रकट किए।
संगोष्ठी के संयोजक/प्रधानाध्यापक नवीन कुमार शर्मा रा. उ.प्रा.विद्यालय नापाका वास द्वारा अतिथियों, संभागियों एवं जनप्रतिनिधियों का माला, साफा,एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष बदराम मीना,ब्लॉक अध्यक्ष रामगढ़ पचवारा रामोतार बैरवा,लल्लू शर्मा,मोहन लाल शर्मा,मदन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मंच संचालन विमल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।