Invalid slider ID or alias.

नागौर-स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडन पावेल का जन्म दिन विश्व थिंकिंग डे के रूप में मनाया।

वीरधरा न्यूज़।मकराना@ श्री मोहम्मद शहजाद।


मकराना।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मकराना के तत्वावधान में स्काउटिंग के संस्थापक लार्ड बेडन पावेल का जन्म दिन विश्व थिंकिंग डे एवं विश्व फाउंडर डे के रुप में राउमावि मकराना के प्रांगण में आयोजित किया गया। सहायक जिला कमिश्नर गोपाल कुमार प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरवाली ने स्काउट गाइड का आह्वान किया कि स्काउटिंग एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, इसके नियम एवं प्रतिज्ञा को अपने जीवन में अपनाएं यह आज के समय में प्रासांगिक है, स्काउटिंग विश्व बंधुत्व एवं इंसानियत की हर शिक्षा प्रदान करती हैं। दुर्गा प्रसाद व्यास प्रधानाचार्य राउमावि मकराना ने स्काउट गाइड को तन्मयता से सेवा कार्य करते हुए पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि स्काउटिंग विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी गैर राजनीतिक संगठन है, लार्ड बेडन पावेल एक सैनिक थे जो जवानों में सेवा का जज्बा पैदा करना चाहते थे। आज स्काउट व गाइड सेवा का पर्याय है। कार्यक्रम स्काउट प्रार्थना से आरंभ हुआ तत्पश्चात स्काउट गाइड द्वारा झंडा गीत प्रस्तुत किया। सचिव स्थानीय संघ मकराना रामदेव पारीक ने स्काउट गाइड द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य एवं समाज सेवा में स्काउट गाइड के कार्य का उल्लेख किया। व्याख्याता रामनिवास किरडोलिया, धन्ना राम जोड़, अब्दुल रऊफ, आनंद कंवर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्काउट गाइड, रोवर रेंजर को पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर अध्यापक परसा राम के साथ राष्ट्रपति पुरस्कार के संभागी रोवर रेंजर, राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड रोवर रेंजर व अन्य स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

Don`t copy text!