वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के जांगिड़ सुथार समाज द्वारा गुरुवार को विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा जुलूश के साथ निकली गयी।
समाज के बिहारी लाल सुथार रामचन्द्र सुथार ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर समाज के महिला पुरूषों की उपस्थिति में चारभुजा मन्दिर से शोभायात्रा का जुलूश विश्वकर्मा भगवान के जयकारों के साथ प्रारम्भ हुआ, जुलूश गाँव के प्रमुख मार्गों से होता हुवा पुनः चारभुजा मन्दिर पहुँच जुलूश का गली मोहल्लों में ग्रामवासियों द्वारा स्वागत अभिनन्दन कर पूजा अर्चना की गई।
जुलूश में राधेश्याम सुथार, रामेश्वर लाल, कैलाश चंद्र, कन्हैया लाल सुथार, मनोहर लाल सुथार, जगदीश सुथार, गोपाल लाल, ओमप्रकाश सुथार, केशरी मल सुथार सहित समाज के महिला पुरूष उपस्थित थे।
चारभुजा मन्दिर पर पण्डित गोपाल लाल तिवारी ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना हवन पूजन के साथ करवाई।
हवन में मांगी लाल प्रेमशंकर, सागर मल, ओमप्रकाश सुथार सहित समाज के सदस्यो में हवन में आहुतिया दी।