Invalid slider ID or alias.

डिडवाना-नव निर्मित रेलवे लाईन व पूल का सीआरएस ने किया अवलोकन, विभिन्न मांगो को लेकर ग्रामीणो ने सौपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज। नावा@ श्री श्यामसुन्दर प्रजापत मीठड़ी।


डीडवाना/कुचामन। मीठड़ी रेलवे-स्टेशन पर बुधवार दोपहर में नव निर्मित पुल का निरीक्षण किया। दोपहर में सीआरएस रामकिशोर शर्मा, डीआरएम पंकज कुमार सिंह टीम के साथ कुचामन रेलवे-स्टेशन से निरीक्षण करते हुए जगह जगह रेलवे लाइन, पुल व अन्य गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन करते हुए दोपहर एक बजे मीठड़ी रेलवे-स्टेशन पर पहुंचे।

नव निर्मित पुल को ऊपर से लेकर नीचे तक हर ऐंकल का गहनता से अवलोकन किया। पुल के नीचे फाउंडेशन को हथौड़े ठोक पीट कर अवलोकन किया। साथ ही अधिकारियों को पुल को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वार्ड पंच प्रेमसुख योगी के नेतृत्व में मीठड़ी के ग्रामीणों ने सीआरएस शर्मा को लिखित में लोकल ट्रेन ठहराव, स्टेशन मास्टर नियुक्त करने, यात्रियों के बैठने के लिए टिन सेट, रात्री बल स्टेशन पर लाइट व्यवस्था, पीने का पानी, कालिका माता मंदिर के लिए श्रद्धालुओं को रास्ता उपलब्ध करवाना, अंडर ब्रीज में फैली अव्यवस्था सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व ग्रामीणों ने सीआरएस शर्मा व अन्य अधिकारियों का स्वागत किया।

इस दौरान वार्ड पंच प्रेमसुख योगी, सेवानिवृत्त व्याख्याता पूर्णमल गुर्जर, दुर्गाप्रसाद बंजारा, देवाराम राईका, देवाराम गुर्जर, गोरधन राईका, शिवभगवान बंजारा, बजरंग गुर्जर, हरी गुर्जर, संजय सोमावत, मदनसिंह, जगदीश गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Don`t copy text!