वीरधरा न्यूज़।बेगूं @ श्री महेन्द्र धाकड़।
बेगू।नगर के राजबाग में तेजाजी के मंदिर परिसर में दो दिवसीय प्रारम्भिक शिक्षा प्रधानाध्यापक सत्रांत वाकपीठ का शुभारंभ मंगलवार को किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालूराम भील, मुख्य आतिथ्य सेक्टर प्रधान शंभू लाल धाकड़, विशिष्ट अतिथि निलेश चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम में संभागियों द्वारा विभिन्न विषयों पर वार्ताएं प्रस्तुत की गई एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को नवाचार और शिक्षा के बेहतर उपयोग के बारे में बताया, जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई समस्त जानकारियां प्रदान की और ज्यादा से ज्यादा नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर वातपीठ अध्यक्ष मुकेश कुमार व्यास ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया साथ ही शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए विद्यालय में नवाचारों का प्रयोग करने की बात पर जोर दिया।