अजमेर-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में आज 21वीं सदी के कौशल में विज्ञान व गणित मेलावा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
वीरधरा न्यूज़। अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर।पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल में आज अधिगम संवर्द्धन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 वी सदी के कौशल में विज्ञान व गणित मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य सोनल गांधी ने बताया कि प्रभारी भारती चतुर्वेदी, सुदर्शना वैष्णव व रूबी यादव के नेतृत्व में अधिगम कौशल विकास हेतु मेले में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों ने गणित व विज्ञान विषय से संबंधित प्रकरणों पर मॉडल व चार्ट्स का निर्माण किया। विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों जैसे विद्युत (भौतिक), आवर्त सारणी (रसायन विज्ञान) परमाणु संरचना, पर्यावरण से संबंधित मृदा संरचना, परागण (जीव विज्ञान) पर आधारित चार्ट्स व मॉडल का निर्माण किया। प्रदर्शनी के परिणाम हेतु विजेताओं का चयन कमेटी सदस्यों व्याख्याता अमीन खान, व. अ. गुरमीत कौर व रेखा यादव द्वारा किया गया। सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 में सोनू गुर्जर प्रथम, शालू रावत द्वितीय व दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 8 में हर्ष कुशवाहा प्रथम, हाफिज द्वितीय व खुशी रावत तृतीय स्थान पर रहे। जीवन कौशल के अंतर्गत सामाजिक कौशल के विकास हेतु कक्षा 9 के विद्यार्थी जैनब व समूह द्वारा नाटक की भी प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात विज्ञान गणित क्लब की द्वितीय बैठक का आयोजन हुआ जिसमें संबंधित विषय अध्यापकों सहित क्लब के समस्त सदस्यों ने भाग लिया। पीईईओ रा उ मा वि माकड़वाली से प्रमोद, विद्या भवन सोसायटी से बलराम सिंह राठौर, सोनू प्रजापत उपस्थित रहे। बैठक के अंतर्गत विज्ञान गणित के प्रचार प्रसार हेतु कार्य योजना बनाई गई तथा विद्यार्थियों हेतु सिद्धांतों एवं नियमों की सरलीकरण पर चर्चा हुई । उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु रोडमैप तैयार किया गया।आगामी 28 फरवरी विज्ञान दिवस के उपलक्ष पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई।