भदेसर कस्बे में हुई दिन दहाड़े चोरी के मामले का खुलासा करने पर पुलिस टीम का भदेसर जैन समाज ने किया सम्मान।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। थाना अन्तर्गत गत दिनों दिन दहाड़े कस्बे के कपड़ा व्यापारी संजय सरुप्रिया के सुने मकान से 50 तोला सोने व 2 किलो चांदी के जेवरात और 10 लाख नगदी चोरी का खुलासा करने वाली टीम का जैन समाज भदेसर के लोगो द्वारा निवर्तमान एसपी राजन दुष्यंत, एएसपी बुगलाल मीना, भदेसर डिप्टी राजेश टेलर, सब इंस्पेक्टर लोकपाल सिंह, पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, एएसआई सुरज कुमार थाना निंबाहेडा, एएसआई गोविंदसिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार थाना भदेसर, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार सोनी, रामावतार, प्रवीण कुमार, कमलेश, रामनरेश, गणपत, कमलेश धाकड़ का जैन समाज भदेसर वासियों ने स्वागत किया।
भदेसर जैन समाजजनों ने कहा की कस्बे में हुई बडी चोरी का पुलिस ने शीघ्रता से खुलासा किया है और चोरी हुआ माल 45 तोला सोने के जेवरात और 2 किलो चांदी के जेवरात और 5 लाख की बरामदगी भी कराई है, इसलिए पुलिस बधाई के और सम्मान के पात्र है और आज गांव के लोगो ने खुशी जताते हुए पूरी टीम का उपरना और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भदेसर वासियों में पुखराज, पुरण मल लोढ़ा, सुरेश कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, पूरणमल चंडालिया, हनी सरुपिया जैन परिवार के सदस्य उपस्थित रहे जिन्होने पूरी टीम का सम्मान बढ़ाने का काम किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह आप लोगो द्वारा पुलिस का सम्मान बढ़ाने से पुलिस का मनोबल बढ़ता है और पुलिस आगे और अच्छा काम करे उसमें मोटिवेशन मिलता है।