वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।वैशाली नगर आगार जयपुर व सवाई माधोपुर रोडवेज डिपो द्वारा संचालित जयपुर, बौंली व जयपुर वाया बौंली, सवाई माधोपुर सड़क मार्ग पर चलने वाली करीब 35 वर्षों से संचालित रोडवेज बसों को बिना वजह बंद कर दिए जाने को लेकर पुन: संचालित करने की मांग को लेकर चांद देवी रोलर डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव एवं भारतीय जनता पार्टी बौंली के पूर्व मंडल महामंत्री मनोज कुमार जैन ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को पत्र भेजकर बंद रोडवेज बसों को तुरंत प्रभाव से आदेश जारी कर शुरू करने की मांग को लेकर पत्र भेजा है। मांग पत्र में अंकित किया गया है कि इस मार्ग पर संचालित सभी रोडवेज बसों द्वारा अच्छा लाभ देने के बावजूद भी इन्हें बंद कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के आम जनों को निवाई व जयपुर जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस बारे में आम जनता की ओर से जनसुनवाई कार्यक्रम 4 जनवरी 2024 को एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा 20 जनवरी 2024 को व अनेकों बार संपर्क पोर्टल पर भी लिखित शिकायत दर्ज की जा चुकी है इस बारे में क्षेत्रीय टोंक, सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने भी रोडवेज के एमडी से मोबाइल पर चर्चा की थी लेकिन अब तक भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है यह रोडवेज अधिकारियों द्वारा भाजपा शासन को बदनाम करने की साजिश लग रही है इस मार्ग पर तुरंत आदेश जारी कर रोडवेज बसों को पुन: शुरू कर राहत प्रदान करने की मांग की गई है।