Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-मुरला में हुआ वार्षिकोत्सव एवम विदाई समरोह का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरला में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ वार्षिक उत्सव एवम प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर लोगों को सम्मोहित किया वर्ष 2023 में ग्राम पंचायत मुरला से राजकीय सेवा में चयन होने पर शांतिलाल मीणा अध्यापक तृतीय श्रेणी सुरेश सिंह चुंडावत अध्यापक द्वितीय श्रेणी चंदा जटिया व्याख्याता हिंदी अशोक कुमार भांबी भारतीय डाक सेवा में चयन होने पर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय खो खो खेल कूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन होने पर खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कक्षा 12 के छात्रों के द्वारा विद्यालय को लेक्चर स्टैंड एवं एक तस्वीर भेंट की गई विद्यालय के कनिष्ठ सहायक महेश कुमार कुमावत के द्वारा विद्यालय को एलईडी भेंट की गई जिसकी समस्त ग्राम वासियों ने सराहना की कक्षा 12 के छात्रों का विदाई समारोह रखा गया जिसमें कक्षा अध्यापक विनोद कुमार जैन ने परीक्षा में ध्यान ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में जानकारी दी तथा व्याख्याता कालूराम तेली ने निरंतर कोशिश और बार-बार अभ्यास करने से सफलता का उच्चतम शिखर प्राप्त किया जा सकता है के बारे में प्रेरित किया गया तथा इस वर्ष अनुशासन स्वच्छता विद्यालय में नियमितता के आधार पर भी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुपाल सागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक कुमार रेगर एवम विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत मुरला के सरपंच भेरुलाल जटिया लोभचंद जाट वार्ड पंच शोभा देवी जाट मादू कुमावत रामचंद्र कुमावत उप प्राचार्य कालूराम गाडरी थे कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण भट्ट ने किया।

Don`t copy text!