वीरधरा न्यूज़। सोनियाणा@ श्री कालु सेन।
सोनियाना। सोनियाना गांव में भगवान देवनारायण की कथा का आयोजन हो रहा है कथा सुनने के लिए गांव के लोग आनंद ले रहे हैं, कथा सुनते हुए सभी लोग कोविड-19 का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है। एवं देवनारायण भगवान की कथा के अंदर कोरोना वायरस के बारे में भी संदेश दिया जा रहा है कि सावधानी बरतें। गांव के लोगों ने भगवान देवनारायण के यहां पर प्रार्थना की थी कि जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं आ जाएगी एवं आने के उपलक्ष में यहां पर भगवान देवनारायण की कथा का आयोजन कराया जा रहा है। देवनारायण भगवान की कथावाचक लोकेश भाट्ट बड़ी सादड़ी साथी कलाकार लता भाटी मंजू भाटी बंसीलाल भाट तुलसी राम ऑर्गन शंकरलाल ढोलक पर रामेश्वर लाल केदारिया आदि के द्वारा भगवान देवनारायण की कथा का वाचन किया जा रहा है। देवनारायण भगवान की कथावाचक लोकेश भाट्ट ने कोरोना वायरस के ऊपर भजन संध्या प्रस्तुत किया एवं भजन के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए संदेश दिया गया देवनारायण भगवान की कथा में देवनारायण भगवान का जन्मदिन मनाया गया एवं विवाह भी रचाया गया एवं विवाह के अंदर दूल्हा बने कलाकार के मुंह पर मास्क लगाकर विवाह की रस्म अदा की गई एवं रात्रि को देवनारायण भगवान की कथा का समापन हुआ। भदेसर उपखंड क्षेत्र के सोनियाणा कस्बे में समस्त ग्राम वासियों की ओर से तीन दिवसीय देवनारायण भगवान की कथा एवं भजन संध्या का आयोजन करवाया गया l
देवनारायण भगवान के पुजारी जोरावर सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ l देवनारायण भगवान की कथा का वाचन लोकेश भाट्ट बड़ी सादड़ी साथी कलाकार लता भाटी, मंजू भाटी बंसीलाल भाट तुलसी राम ऑर्गन शंकरलाल ढोलक पर रामेश्वर लाल केदारिया आदि के द्वारा किया गया l
कार्यक्रम का ग्राम वासियों एवं भक्तजनों ने पूरा लुफ्त लिया।
Invalid slider ID or alias.