वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।पशु मेला मैदान में आयोजित हो रहे श्री रामदेव पशु मेले नागौर मेला में पर्यटन विभाग द्वारा 15-18 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि श्री रामदेव पशु मेले के आयोजन के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा 15 फरवरी को श्री अमरसिंह राठौड की छतरियों पर नगाड़ा, शहनाई वादन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई, वहीं 16 फरवरी को पशुमेला मैदान में प्रात: 11 बजे से ऊंट सजावट, ऊंट नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मेले में आये हुए पशुपालकों व ऊँटपालकों ने उत्साह से भाग लिया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले पशुपालकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को पशु मेला मैदान में सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रख्यात राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा पारम्परिक राजस्थानी लोक संगीत एवं नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जावेंगी, जिसमें मश्क वादन, कालबेलिया नृत्य, तेरहताली नृत्य, घूमर नृत्य एवं ब्रज की होली व मयूर नृत्य प्रमुख हैं।
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि मेले के आयोजन के दौरान 17 फरवरी को नागौर किले में हैरिटेज वॉक का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही पशु मेला मैदान में अश्व नृत्य व मूंछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा तथा शाम को ख्यातिप्राप्त कवियों द्वारा हास्य-व्यंग्य एवं श्रृंगार रस की रसधारा बहाई जायेगी। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को भी प्रातःकाल अमर सिंह की छतरियों पर कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा।