वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़ @ श्री तारूसिंह।
प्रतापगढ़। राज्य सरकार की 100 दिन की कार्य योजना के अन्तर्गत ‘‘विशेष पेंशन निराकरण अभियान‘ जिला उदयपुर, डूंगरपुर, सलुम्बर, बांसवाडा व प्रतापगढ़ जिले के पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा वीरांगनाओं के लिए 19 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक के लिए आयोजित किये जा रहे है।
कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, उदयपुर ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिन की कार्य योजना के अन्तर्गत सैनिक कल्याण विभाग के निर्देशानुसार ‘‘वन रैंक वन पेंशन‘‘ तथा पेंशन ‘‘स्पर्श‘‘ में माईग्रेशन होने के उपरान्त उत्पन्न विसंगतियों के निराकरण हेतु ये विशेष अभियान सभी जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में आयोजित किये जा रहे है। कार्यालय कार्य क्षेत्र जिला उदयपुर, डूंगरपुर, सलुम्बर, बांसवाडा व प्रतापगढ़ जिले के पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा वीरांगनाओं हेतु उक्त अभियान के शिविर ‘‘जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, 76-सी, मधुवन, उदयपुर‘‘ परिसर में कार्यकम अनुसार 19 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 तक प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला उदयपुर के 19 फरवरी गोगुन्दा, सायरा, बडगांव, कुराबड व गिर्वा का, 21 फरवरी को मावली, वल्लभनगर, भीण्डर व कानोड, 22 फरवरी को खेरवाडा, रिषभदेव, नयागांव, झाडोल, कोटडा व फलासियां के सलुम्बर जिले के 23 फरवरी को लसाडिया, सलुम्बर, सेमारी, सराडा व झल्लारा, जिला डूंगरपुर के 26 फरवरी को बिछीवाड़ा, डूंगरपुर, सागवाडा, गलियाकोट व सीमलवाड़ा, 28 फरवरी को झोथरी, चिखली, आसपुर, दोवडा, साबला व गामडी आहडा, जिला बांसवाडा के 29 फरवरी को आबापुरा, आनन्दपुरी, अरथुना, बागीदौरा, छोटीसरवन व बांसवाडा, 1 मार्च को गांगडतलाई, गनोडा, गढ़ी, घाटोल, कुशलगढ़ व सज्जनगढ, प्रतापगढ़ जिला के 4 मार्च को अरनोद, दलोट व छोटीसादडी एवं 5 मार्च को धरियावद, पीपलखूंट, प्रतापगढ व सुहागपुरा क्षेत्र के पेंशन से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कार्यालय कार्यक्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीरांगनाओं को सूचित किया जाता है कि पेंशन संबंधित समस्या होने पर उक्त निर्धारित दिवस को मूल पीपीओ, बैंक पास बुक, डिसचार्ज बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा बैंक खाता या स्पर्श के साथ पंजीकृत मोबाईल आवश्यक रूप से साथ लेकर उपस्थित होवे।