Invalid slider ID or alias.

भोपालसागर-बड़ी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक कुमार।

भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र के बड़ी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, विशिष्ट अतिथि मंडल महामंत्री अशोक चपलोत, पटोलिया सरपंच प्रतिनिधि माधव लाल जाट, मंडल उपाध्यक्ष किशन लाल शर्मा, मांगीलाल जाट, भाजपा मण्डल प्रवक्ता कालूराम प्रजापत, युवा नेता गोविंद गुर्जर लुणेरा, मुकेश कुमार वैष्णव, मंडल महामंत्री शंकर लाल बेरवा, कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ दुर्गा रेगर ने की। विद्यालय के संस्था प्रधान विनोद कुमार वर्मा एवं समस्त अध्यापक एवं गांव से पधारे हुए सम्मानित ग्रामीणों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि सभी को शिक्षा मिले बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहना चाहिए अच्छी शिक्षा ग्रहण करके आगे जाकर अपना अच्छा भविष्य बना सके। साथ ही मुख्य अतिथि प्रधान राणावत ने विद्यालय में विकास के लिए हमेशा सहयोग करने का आश्वासन दिया व विद्यालय भवन की छत मरम्मत करवाने की घोषणा की। साथ ही गांव में भेरुजी बावजी के यहां पर चार दिवारी बनवाने के लिए सहयोग करने की घोषणा की। बालक बालिकाओं के द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रदान की गई। अच्छे अंक लाने वाले बच्चों का सम्मान किया गया। भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संपत लोहार गिदाखेड़ा ने किया।

Don`t copy text!