वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घटियावली में सूर्य सप्तमी पर सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन हुआ।
विधालय विकास प्रभारी गणपत आमेरिया ने बताया कि संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक की अध्यक्षता में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विधालय के स्टाफ विधार्थियों सहित ग्रामवासी और अभिभावकगण ने एक साथ सामूहिक सूर्यनमस्कार वरिष्ठ अध्यापक पूनम कुमारी के निर्देशन में किया।
विधालय प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि सूर्य सप्तमी के अवसर पर भामाशाह फतहसिंह शक्तावत ने विधालय के 25 गरीब विधार्थियों को स्कूल बैग भेंट किए।
संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक द्वारा मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना से जल मंदिर निर्माण हेतू 40,000 का सहयोग करने पर विधालय स्टाफ ने उनका अभिनंदन किया।
इस दौरान विधालय स्टाफ के हेमलता वैष्णव,नीलम वर्मा, पूनम कुमारी ,मंजु मूंदड़ा, शांता राजपूत, आराधना श्रृंगी, प्रीतम मीणा, बसंती लाल रेगर, पूजा धाकड, अंजलि गुप्ता, अभिभावकगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।