वीरधरा न्यूज़। जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालसागर मे राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ
हुआ।
इस उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य गणपत लाल अग्रवाल द्वारा की गई तथा इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शंकर लाल तेली वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतनलाल खटीक श्रीकांत व्यास अमर सिंह चुंडावत ने अपने विचार व्यक्त किए। तथा यह संदेश दिया गया कि अनुशासन एवं सेवा भावना से जीवन को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर में श्रमदान साफ सफाई की। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी इसके बाद स्वयं सेवको को अल्पाहार एवं भोजन करवाया गया।
इस अवसर पर व्याख्याता ममता मीना पंकज विजयवर्गीय राजमल मोची दुर्गेश कोदली अनीता मीणा शुभम चाष्टा मनीष सालवी प्रकाश चंद्र सोनी द्रौपदी सेन कृपा शंकर केसर बाई आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन सोनाली पालीवाल ने किया।