वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।सेंट्रल एकेडमी, सेंती, चित्तौड़गढ़ में जहां एक ओर खेल सप्ताह का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। वहीं दूसरी ओर बसंत पंचमी भी धूमधाम से मनाई गई। समापन समारोह की मुख्य अतिथि बीडीओ कल्पना शर्मा थीं। खेल सप्ताह 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया गया जिसके अंतर्गत अनेक मनोरंजक प्रतियोगिताएं हुई बाधा दौड़, रिले दौड़, क्रिकेट मैच, बास्केटबॉल, बैग पैकिंग रेस आदि। प्रतियोगिताओं में कक्षा 1से 5वीं तक के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय का विशाल खेल– मैदान इन 7 दिनों में विद्यार्थियों के जोश, उत्साह व तालियों की गूंज से सराबोर रहा। मुख्य अतिथि महोदया कल्पना शर्मा ने व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे विजेता खिलाड़ियों को तथा दलीय खेलों में प्रथम आई कक्षाओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमें तनाव वह चिंता से मुक्त करते हैं खेल हमें धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं तथा आलस को दूर करके ऊर्जा प्रदान करते हैं। विद्यालय के विद्यार्थियों के जोश वह उत्साह की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आत्मविश्वासी बच्चे जीवन में अवश्य सफल होते हैं।
विद्यालय के प्रिंसिपल परेश कुमार नागर ने अपने उद्बोधन में कहा हार या जीत कोई मायने नहीं रखती इसे महत्व न देकर बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।इसी के साथ सभी अध्यापकों, शारीरिक अध्यापकों तथा खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सभी के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग से ही यह खेल सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सेंट्रल एकेडमी सेंती चित्तौड़गढ़ विद्यालय के प्रिंसिपल परेश नागर, जेसीआई के अध्यक्ष बीके डाड तथा सचिव अंकित पगारिया सहित जेसीआई टीम व समस्त स्टाफ सदस्यों ने पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।