वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।
नागौर।श्री रामदेव पशु मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित जन स्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं की आईईसी प्रदर्शनी लगाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश वर्मा ने बताया कि श्री रामदेव पशु मेले में लगाई गई इस प्रदर्शनी में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, टीबी मुक्त भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, अंगदान जीवनदान महाअभियान, राजश्री योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट, नयन दृष्टि अभियान, तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना तथा एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत मनाए जाने वाले शक्ति दिवस की जानकारी से जुड़ी प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया गया है। डाॅ. वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी के अलावा साथ ही मेला स्थल पर विभाग की ओर से मेडिकल कैंप भी लगाया गया है, ताकि पशुपालकों को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मिल सकें।
विभाग के जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाई गई इस आईईसी प्रदर्शनी में जिला अंधता निवारण समिति, साइट सेवर्स संस्था तथा उरमूल खेजड़ी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामदेव पशु मेले में राजस्थान सहित देश भर से आए पशुपालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में पशुपालकों की नेत्र जांच कर उनमें मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन के लिए संबंधित स्थानीय एवं सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए रैफर किया जाएगा। इस शिविर में साइट सेवर्स के नित्यानंद राज एवं उरमूल खेजड़ी के देवाराम व उनकी टीम सेवाएं देंगी।