Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा-राजकीय महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री विजय सिंह।

रावतभाटा।राजकीय महाविद्यालय रावतभाटा मे आज राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य रजनी मीना द्वारा की गई। सर्वप्रथम प्राचार्य रजनी मीना, मुख्य अतिथि डॉ लोकेश मीना कार्यवाहक BCHMO, सामुदायिक चिकित्सालय रावतभाटा, शोभा लाल धाकड़ नर्सिंग ऑफिसर तथा मुख्य वक्ता एडवोकेट राहुल जैन तथा वरिष्ठ सह आचार्य प्राणीशास्त्र प्रहलाद मीना द्वारा सरस्वती मां को प्रतिमा को मलार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित किया गया। NSS प्रभारी डॉ पूजा वार्ष्णेय ने बताया कि शिविर के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता एडवोकेट राहुल जैन द्वारा महिला अधिकारिता कानून विषय पर व्याख्यान तथा महाविधालय के छात्र छात्राओं के साथ खुला संवाद किया गया। एडवोकेट राहुल जैन ने विधार्थियो को पॉस्को, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, सार्वजनिक स्थल पर छेड़खानी एवम यौन उत्पीडन आदि अधिनयम की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होंने वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम से संबंधित अपने अनुभव विधार्थियो से साझा किये और उन्हें सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए कहा।
इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ लोकेश मीना ने विधार्थियो को महिला स्वास्थ्य एवं मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमे उन्होंने कुपोषण एनीमिया, वृद्धावस्था में होने वाली अधिकांश विमारिया जैसे ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर, ओस्टियोपोरोसिस आदि गंभीर बीमारियो की जानकारी दी तथा उनसे बचने के उपाय सही परामर्श और बैलेंस डाइट भी साझा किए। शिविर के द्वितीय सत्र में सभी स्वमसेवको से महाविधालय के पुस्तकालय में श्रमदान किया। महाविधालय के सह आचार्य डॉ प्रहलाद मीना ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Don`t copy text!