करौली-झारेडा फाटक के नवनिर्मित ओवरब्रिज का पुनः सर्वे व पिलरों से बनाने को लेकर सौंपा विधायक को ज्ञापन।
वीरधरा न्यूज। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन।झारेडा फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का पुनः सर्वे कराने तथा ढलान को पीलरो से बनाने की मांग को लेकर झारेडा रोड के निवासी एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को विधायक अनीता जाटव को ज्ञापन दिया हैं।
झारेडा रोड के वासुदेव शर्मा, एड.पूरन शर्मा, के नेतृत्व में विजय धाकड सतपाल,मोहन धाकड़, महेश शर्मा, राजकुमार, अमित, विकास, विमल गुर्जर, आदि ने विधायक अनीता जाटव
को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया कि झारेडा फाटक पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। उसमें जो भूमि आवाप्त की गई है। वह गलत तरीके से मनमाने तरीके से की गई हैं। निर्माणाधीन ओवरब्रिज की सीमा मंदिर तथा एक शमशान भूमि आ रही हैं। उक्त निर्माण कार्य में जो भूमि की नाप की गई है।वह मनमाने तरीके से की गई है। आवाप्त की गयीं हैं। वह कही तो कम ली जा रही है। और कही ज्यादा भूमि ली जा रही हैं। भूमि जो आवाप्त की जा रही है। उसका पुनः सर्वे करवाया जावे तथा निर्माणाधीन पुल का जो सिलोप (ढलान) का पिलरों पर निमार्ण कराया जावे। जिससे व्यवसायियों की दूकानें, आवासीय मकान, मंदिर, सुरक्षित बचने से आम जनता एवं पीडितों को राहत मिल सके। पीलरो पर निर्माण होने से भूमि धारको को नुकसान कम होगा एवं उनको राहत मिलेगी। तथा सरकार की मुआवजा राशि की भी बचत होगी। इस मामले में पीड़ितों ने भूमि आवाप्ति अधिकारी के समक्ष दाबे आपत्ति के दौरान कई पीड़ित होने आपत्तियां पेश की है।
ओवरब्रिज निर्माण कम्पनी के संवेदक से शहर की ओर बननेवाले ढलान को पीलरो से निर्माण कराने की मांग की हैं।
ज्ञापन देते समय वासुदेव शर्मा, मोहन धाकड़, मुकेश कुमार, विकास ,कैलाश, प्रदीप, हेमंत, रामनिवास संजीव, अनीश मोइनुद्दीन, बंटी, विजय धाकड, राजकुमार, अमित गुर्जर, पूरन शर्मा,भगवान सिंह, होरीलाल, यशपाल धाकड़ इदरीस मनिहार, भगवान सिंह गुर्जर, जीतू कुमार, चित्रा देवी उगंती शर्मा, शिमला देवी आदि मौजूद रहे।