Invalid slider ID or alias.

करौली-महाराजा सूरजमल की 317वी मनाई जयंती।

वीरधरा न्यूज।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।


हिण्डौनसिटी। जाट शिरोमणी महाराजा सूरजमल की 317वी जयंती महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास हिण्डौनसिटी में जाट समाज चौरासी अध्यक्ष गजानंद चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई।

जयंती के अवसर पर अध्यक्ष गजानंद चौधरी ने महाराजा सूरजमल के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए लिए कहा कि राजा झुके, मुगल झुके, अंग्रेज झुके, झुका गगन सारा, सारे जहां के शीश झुके, झुका ना कभी ‘सूरज’ हमारा। महाराजा सूरजमल राजा बदन सिंह के पुत्र थे जिन्होंने 17वीं सदी में भरतपुर की स्थापना की थी उन्होंने अपने छोटे से साम्राज्य का विस्तार कर उसे काफी ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया था। मथुरा, आगरा, बागपत, मेरठ और बरेली तक महाराजा सूरजमल के साम्राज्य का विस्तार था, इसके अलावा गंगा और यमुना नदी भी महाराजा सूरजमल के साम्राज्य में शामिल थी। महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन काल में 80 युद्ध लड़े और सभी युद्ध उन्होंने जीते थे। महामंत्री देवीसिंह सोलंकी ने कहा कि अपने पूरे जीवन काल में महाराजा सूरजमल एकमात्र ऐसे राजा और योद्धा रहे जो कभी भी युद्ध नहीं हारे, कहने को तो भरतपुर रियासत के ये राजा महाराजा थे, मगर किसान का जीवन व्यतीत करते थे, शुद्ध शाकाहरी कृष्ण भक्त थे, नहीं जाट नई सही व्यर्थ प्रसव की पीर, जन्मा उसके गर्भ से सूरजमल सा वीर। महाराजा सूरजमल ने हमेशा अपने जीवन काल में सनातन धर्म की रक्षा की।

इस अवसर पर जाट समाज चौरासी महामंत्री देवीसिंह सोलंकी, प्रवक्ता मोरध्वज पहलवान, उपाध्यक्ष चरणसिंह बैनीवाल, युवा अध्यक्ष योगेश शास्त्री, चौबीसा युवा अध्यक्ष नरेन्द्र डागुर, 26ब्रांच युवा अध्यक्ष यशपाल जाट, महूं ब्रांच अध्यक्ष जगराम पंवार, देवीसिंह रावत आदि में अपने विचार रखे इस अवसर पर जाट समाज चौरासी मीडिया प्रभारी करतार सिंह चौधरी धंधावली, नरेन्द्र तोमर, हीरा सिंह गंधार, मन्नू चौधरी, हिम्मत चौधरी, विजयसिंह, भूपेंद्र चौधरी, सत्येंद्र तोमर, वीरेंद्र बैनीवाल , हर्ष चौधरी आदि मौजूद रहे।

जटनंगला/भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल की 317 वीं जयंती ग्राम जट नगला स्थित महाराजा सूरजमल उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम के साथ मनाई गई राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष विजय सिहडागुर ने बताया कि वक्ताओ द्वारा महाराजा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए गए समारोह में जाट समाज चौबीस के पूर्व महामंत्री रामचरण लाल डागुर परशुराम डागुर शिव सिंह रारा साहपुर गोविंद सिंह प्रमोद सिंह डागुर दिनेश चंद जाटव कमल सिंह साहब सिंह डागुर खेम सिंह विनोद सिंह डागुर दुर्गा सिंह कप्तान सिंह प्रवीण सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के बाद विद्यालय के छात्रों को मिठाई वितरित की गई।

Don`t copy text!