वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़ @ श्री तारूसिंह।
प्रतापगढ़। सूर्यानंद निनामा राजकीय सेवा (अध्यापक) ने शिक्षा विभाग में अध्यापक पद पर 5 वर्ष का सफर सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़ापाड़ा में विद्यार्थियों को पेन पेंसिल रजिस्टर किताबें शिक्षण सामग्री भेंट की। अध्यापक सूर्यनंद निनामा ने बताया कि विद्यार्थियों एवं समाज को एक सर्वोच्च स्थान पर ले हेतु शिक्षा के जगत में जागृति एवं नवाचार की जरूरत है। अध्यापक सूर्यनंद निनामा ने आगे बताया कि अपने रोजगार का कुछ हिस्सा जन सेवा में खर्च करना चाहिए ताकि अपना भी भला हो और समाज का भी भला हो इसी सोच को विकसित करने के लिए वह बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर के प्रेरित करते हैं।
अध्यापक के इस नवाचार से बच्चे एवं अभिभावक सब खुश हैं। अध्यापक सूर्यनंद निनामा बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर और बिरसा मुंडा को आदर्श मानते हैं।
बच्चों को पाठ्य सामग्री भेंट करने के दौरान अध्यापक दीपक जैन एवं रकमेश्वर समस्त अध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।