चित्तौडग़ढ़-आपणो माथो- आपणी सुरक्षा की थीम पर प.स. भुपालसागर की 19 ग्राम पंचायतों के 750 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों ने ली शपथ।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन, पुलिस, पंचायत राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी तथा श्री सांवलिया मंदिर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत सोमवार को पंचायत समिति भुपाल सागर सभागार में अधीनस्थ ग्राम पंचायतों के चयनित 750 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को प्रशिक्षण देकर 1 चौथाई क़ीमत पर विश्व के प्रथम आदर्श वाहन चालक भगवान श्री कृष्ण के ही रूप श्री सॉंवलिया सेठ चित्र मय सड़क सुरक्षा संदेश लगे ब्रांडेड हेलमेट वितरित किये गये।
राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष रुप सिंह राणावत नेराजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि अब तक 75 हज़ार से अधिक लोगो को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके है।
इसी क्रम में सोसायटी के अनुदेशक भरत राज गुर्जर ने सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिंदु के बारे मे बताया के कैसे सड़क नियमों का पालना करके घर से सुरक्षित निकलकर घर पर सुरक्षित पहुँच सकते हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सड़क सुरक्षा दशक 2021-2030 में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत कम करने के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूतों की भूमिका एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। इलेक्ट्रिक इंजिनियर एव फिल्म निर्देशक भवानी सिंह राठोड ने गुड सेमेरिटन एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी रक्षक योजना के बारे मे विस्तार से बताया।
भुपालसागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत प्रशिक्षण कार्यक्रम कि प्रशंसा कि एवं सभी से हेलमेट पहनने एवं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति कि मदद करने अपील की।
इसके बाद सभी अग्रदूतों को मुख्य अतिथि विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ हादसों रहित राष्ट्र का निर्माण करने की सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी।विश्व के प्रथम आदर्श वाहन चालक भगवान कृष्ण का नाम लेकर सभी से उनके अनुरूप आचरण करने की अपील की साथ ही विधायक जीनगर ने ट्रेनिंग कार्यक्रम को रोचक बताते हुए सभी से सड़क नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय अपने मन को स्थिर रखे।उन्होंने बताया कि हमारे शरीर का सबसे नाज़ुक और मुख्य हिस्सा हमारा सिर होता है इसकी सुरक्षा करना अति आवश्यक है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता जताई। जीनगर ने शराब पीकर वाहन नही चलाने की बात कही।