Invalid slider ID or alias.

नागौर-जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक अधिकारियों को समयबद्ध तरीके व तत्परता से कार्य करने के दिए निर्देश।

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।


नागौर।जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने सोमवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित जनसुनवाई करें, ताकि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज शिकायतों एवं प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें, ताकि आमजन को बार-बार जिला मुख्यालय के चक्कर ना लगाने पड़े।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी किसी भी कार्य में लापरवाही ना बरते, साथ ही अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से भौतिक निरीक्षण करे। बैठक में जिला कलेक्टर ने बड़े प्रोजेक्ट व निवेश योग्य प्रोजेक्ट को आपसी समन्वय के साथ सिंगल विंडो सिस्टम में पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अस्पताल में सफाई व्यवस्था सुधारने, डॉक्टर की उपस्थिति व रेफरल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में कंट्रोल रूम स्थापित कर सर्जरी के मामलों को समय पर निपटाएं। इस दौरान उन्होंने पेंशन, पालनहार, यूनिफॉर्म, पीएम श्री योजना, कन्यादान योजना, स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा विश्वकर्मा योजना की समीक्षा कर आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को पशुमेले में आये हुए पशुपालकों पशु लाने, ले जाने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने, सभी पड़ोसी जिलों एवं राज्यों को पत्र लिखकर सूचित करने तथा पशु परिवहन के लिए वाहनों की दरों का निर्धारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुमेले में सभी विभागों को कृषि व पशुपालको से संबंधित योजनाओं की स्टॉल लगाकर उन्हें योजनाओं की जानकारी देने तथा लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ यादव ने ई-मित्र संचालकों की ट्रेनिंग करवाने तथा अस्पताल शिफ्टिंग के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने डीएफएमटी कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति की जानकारी प्राप्त की । जिला कलेक्टर ने अवैध खनन पर कार्रवाई संबंधी दिशा निर्देश देते हुए कहा जिले में हो रही अवैध खनन गतिविधियों पर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अवैध खनन क्षेत्रों की निगरानी व पहचान के लिए ड्रोन का उपयोग भी करें तथा जहां आवश्यक हो उन खनन गतिविधि वाले क्षेत्रों में चेक पोस्ट स्थापित करें तथा सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी एवं पुलिस को सड़क सुरक्षा व ट्रैफ़िक नियम तोड़ने वाले वाहनों की पहचान कर चालान बनाकर घर भेजने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को नये जीएसएस संबंधी प्रस्ताव भेजने, जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई करने तथा जल जीवन मिशन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि पुराने जल संसाधन के स्त्रोतों का सुधार करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को कार्यों में गुणवत्ता लाने तथा विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर सड़क निर्माण की प्रगति भी जानी। इस दौरान उन्होंने बीकानेर फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति भी जानी। बैठक में जिला कलेक्टर ने शहर में चल रहे अवैध बूचड़खानो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने फसल बीमा योजना व खरीफ फसल के मुआवजा से संबंधित शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करने और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने भूमि आवंटन के प्रस्ताव, नरेगा के तहत पौधारोपण के प्रस्ताव भेजने, अवैध सिलेंडर के विरुद्ध कारवाई करने तथा कार्यालयों में महिलाओं के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की घटनाओं पर कार्य वाही की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने वाटरशेड, रोजगार, यातायात एवं रिको के औद्योगिक क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार योगी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा, पीएमओ डॉ महेश पवार, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंता राजीव दत्ता, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!